आप Mobile Loan App का इस्तेमाल करके घर बैठे लोन ले सकते है, कभी भी अगर आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप मोबाइल लोन ऐप से लोन कैसे ले !
आप बिना किसी गारंटी सिक्यूरिटी और बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन ले सकते है चाहे आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो, ये लोन 1000 से शुरू होकर 5 लाख तक जाता है,
आगे बढ़ते से पहले आपको कुछ जरुरी बातो का भी ध्यान रखना होगा, जैसे की आपको पहली बार में ही बड़ा लोन नहीं मिलता, जैसे जैसे आप भुगतान करते है अपने पुराने लिए गए लोन का आपकी लोन लिमिट धीरे धीरे बढती जायेगी, इसके अलावा आपको बैंक के मुकाबले ये Mobile Loan App से लिए गए लोन का ब्याज ज्यादा देना होगा
READ THIS ONE
मोबाइल लोन ऐप क्या है ?
जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा, आज के समय में हम अपने सभी छोटे या बड़े काम के लिए किसी ना किसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते है कुछ इसी तरह आज के समय में ढेरो ऐसे प्राइवेट लोन देने वाली संस्था है (NBFC) जो आपको ऑनलाइन फ़ोन से घर बैठे बिना किसी भागदौर के कम से कम डाक्यूमेंट्स पर तुरंत लोन देती है,
इन Mobile Loan App का इस्तेमाल आप और हम सभी किसी भी जॉब प्रोफेशन से हो कर सकते है, बसर्ते क्रेडिट स्कोर (CIBIL) ठीक होना चाहिए, सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स पर हम अपनी किसी भी जरुरत के लिए फ़ोन से लोन कुछ मिनटों में ले सकते है !
Mobile Loan App Benefits | मोबाइल लोन ऐप से लोन लेने के फायदे
- Mobile Loan App का इस्तेमाल घर बैठे बिना किसी भागदौर के लोन लेने के लिए कर सकते है
- इन मोबाइल लोन ऐप का इस्तेमाल करके 1000 से 5 लाख तक का लोन ले सकते है अगर लोन ऑफर मिलता है तो
- भुगतान के लिए लोन Amount के अनुसार 3 महीने से 36 महीनो तक का समय भी मिलता है जिससे आप आसान EMI में भुगतान कर सकते है !
- सिर्फ KYC करके बिना किसी गारंटी या सिक्यूरिटी के लोन लिया जा सकता है !
- इन Mobile Loan App का इस्तेमाल करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लोन लिया जा सकता है
- आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष आसानी से कुछ मिनटों में लोन ले सकते है
- पुरे भारत में कही से कभी भी लोन के लिए आवेदन दे सकते है
- लोन का समय पर भुगतान से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है जिससे आपको आगे लोन मिलने में आसानी होती है !
मोबाइल लोन ऐप उदाहरण
ये अनुमान आपके क्रेडिट स्कोर (CIBIL) पर कम और ज्यादा हो सकता है,
- मान लेते है की आपको यहाँ 50,000 का लोन मिल जाता है
- जिसके भुगतान के लिए आपको 12 महीनो का समय भी मिलता है
- इस लोन पर शुरूआती ब्याज 20% तक होगा जो कुल होगा 10,000 + 18% GST
- आपको इस Mobile Loan App से लिए गए लोन पर प्रोसेसिंग फीस 5% तक देना होगा
- आपके खाते में आएगा लगभग 47000 लोन
- अगले 12 महीनो तक आप 5000 रुपये का EMI देंगे
- कुल भुगतान 60,000 रुपये
- इस तरह से आपको इस लोन पर खर्च आया 12 महीनो में लगभग 14000 के करीब
Mobile Loan App Eligibility
- उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- क्रेडिट स्कोर आपका ठीक होना चाहिए
- आय का मंथली जरिया होना जरुरी है
- Mobile Loan App का इस्तेमाल करने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
- आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
- NACH अप्रूवल के लिए इन्टरनेट बैंकिंग और Debit कार्ड होना जरुरी है
- आपके शहर में मोबाइल लोन ऐप की सेवा भी होनी जरुरी है
मोबाइल लोन ऐप के लिए डाक्यूमेंट्स
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- Mobile Loan App से सेल्फी फोटो के लिए
- कुछ एक लोन ऐप में आपको बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़ सकती है
- आधार OTP की जरुरत होगी लोन अग्रीमेंट को Accept करने के लिए
- यहाँ बताये गए कुछ Mobile Personal Loan App में आपको NACH अप्रूवल देना होगा लोन EMI Auto Debit के लिए, इसके लिए आप इन्टरनेट बैंकिंग या Debit Card का इस्तेमाल कर सकते है
मोबाइल लोन ऐप के इस्तेमाल पर ब्याज और खर्च
- ब्याज – सालाना 20% से 36% तक आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है
- प्रोसेसिंग फीस – 5% तक देना होगा
- पेनालिटी – देर से भुगतान करने पर आपको पेनालिटी देना होगा
- भुगतान के माध्यम के लिए कुछ चार्जेज देने होंगे
- GST – सभी फीस और चार्जेज के ऊपर आपको 18% का GST शुल्क देना होगा
आप लोन के लिए योग्य है तो आइये जाने कुछ बेहतरीन Mobile Loan App के बारे में जो आपको बिना किसी देरी के घर बैठे फोन से पर्सनल लोन देते है
- Paysense (5000 से 5 लाख तक के लोन के लिए)
- MoneyTap (5000 से 5 लाख तक के लोन के लिए)
- Kreditbee (3000 से 2 लाख तक के लोन के लिए)
- Smartcoin (4000 से 1 लाख तक के लोन के लिए)
- Branch (500 से 50,000 तक के लोन के लिए)
- Moneyview (3 लाख तक के लोन के लिए)
- Stashfin (1000 से 5 लाख तक के लोन के लिए)
मोबाइल लोन ऐप लोन के लिए आवेदन
- ऊपर दिए गए लोन ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल करे
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए
- डाक्यूमेंट्स, सेल्फी, बैंक डिटेल्स, अपने बारे में पूरी जानकारी के साथ KYC करे
- अब अगर आप योग्य होंगे तो आपको लोन के लिए लिमिट मिल जाएगी
- इस Mobile Loan App से मिली हुई लिमिट/लोन को इस्तेमाल करने के लिए आधार OTP के जरिये लोन अग्रीमेंट Accept करे
- अप्रूवल मिलने के बाद आप इस लोन को पे लेटर ऐप जरिये और अपने खाते में Transfer करके इस्तेमाल कर सकते है,
आपको जान कर हैरानी होगी की ये लोन आपको सिर्फ कुछ मिनटों में अप्रूवल के बाद मिल जाता है आपको इसके लिए लम्बे इन्तेजार की जरुरत नहीं होगी,