Vikram Vedha Twitter Review : ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है! ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसको फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं! ऋतिक और सैफ के अलावा इस फिल्म में राधिका आप्टे भी नजर आ रही हैं! फिल्म में सैफ और राधिका का रोमांस देखने को मिलेगा! ट्रेलर में सैफ का दबंग पुलिसवाले का अवतार काफी पसंद किया जा रहा है!
ट्विटर पर फैंस ट्रेलर को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं! एक तरफ जहां लोग फिल्म को रिलीज से पहले ही सुपरहिट बता रहे हैं! तो वहीं कुछ लोग तो Vikram Vedha कलेक्शन को लेकर भी बात कर रहे हैं! फैंस इसे एक्सिलेंट ट्रेलर और ऋतिक रोशन को एक्शन हीरो बता रहे हैं।
कुछ फैंस तो इस फिल्म को 2022 का मास्टरपीस तक बता रहे हैं! एक फैन ने कहा कि हिंदी फिल्में हमेशा सीटीमार डायलॉग्स वाली होनी चाहिए! और विक्रम वेधा ऐसी ही है!हालांकि जब विक्रम वेधा की टीजर जारी हुआ था! तब लोगों को वह खास पसंद नहीं आया था! लेकिन Vikram Vedha ट्रेलर रिलीज होते ही पूरी फिजा बदल गई!
ऋतिक और सैफ की फिल्म विक्रम वेधा साउथ में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है! साउथ में इस फिल्म में विजय सेतुपति और आर माधवन ने दमदार एक्टिंग की है! वहीं कुछ लोग ये भी कहते नजर आ रहे हैं! कि विजय और माधवन के आगे ऋतिक रोशन फेल हैं!
Vikram Vedha का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज:
फिल्म का ट्रेलर एक जबरदस्त डायलॉग के साथ शुरू हो रहा है!. फिल्म की कहानी में ! आपको सच और झूठ दोनों ही गलत मिलेंगे! ऋतिक रोशन टेबल पर बैठ सैफ अली खान को अपनी कहानी सुना कर कंफ्यूज करते दिखाई देंगे! फिल्म में ऋतिक आपको मौका मांगते नहीं बल्कि छीनते दिखेंगे. एक गैंग्स्टर का जो सपना होता है! राज करना,! फतेह हासिल करना,! खुद को हर किसी से बड़ा समझना बस ये सभी कुछ फिल्म में ऋतिक रोशन करते दिखेंगे! और उनके दुश्मन बनेंगे सैफ अली खान जो खाकी वर्दी में उनके हर कारनामे पर नजर रखे दिखेंगे.!कई बार दोनों का आमना-सामना भी होगा लेकिन जैसा कि ट्रेलर में दिख रहा है सैफ अली खान को ऋतिक अपनी गोलमोल बातों में फंसाते दिख रहे हैं.!