Loan Fraud का दायरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है! ये सब इसलिए हो रहा क्योंकि जालसाजों के चंगुल में लोग आसानी से फंस रहे हैं. आजकल मोबाइल सर्वसुलभ है! इसलिए फ्रॉड का जंजाल और भी बढ़ गया है! मोबाइल के प्लेस्टोर में अनगिनत ऐप भरे पड़े हैं! जो आपको सस्ते में लोन Personal Loan देने का दावा करते हैं. यहीं से लोभ-लालच का दौर शुरू होता है.!
हम आपको बताते हैं कि लोन के नाम पर मोबाइल APP से कैसे फ्रॉड हो रहा है! और उससे बचने के क्या उपाय हैं!.ये पूरी जालजासी मोबाइल ऐप के सहारे चल रही है! मोबाइल ऐप से पर्सनल लोन देने ! का झांसा दिया जाता है!. एक आंकड़े के मुताबिक भारत में लगभग 600 ऐप चल रहे हैं! जो लोन के नाम पर ठगी में शामिल हैं. इसमें मोबाइल पर मैसेज आता है!
जिसमें एक लिंक होती है. लिंक पर क्लिक करते ही खतरे की घंटी बज जाती है! इस लिंक का मैसेज आपको फोन पर, व्हाट्सऐप पर या सोशल मीडिया पर आ सकता है! मैसेज में लिखा होता है कि नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ! और सेकंड में पर्सनल लोन पाएं. बस यही से सारी गड़बड़ शुरू होती है!
Loan Fraud कैसे होता है ?
- इससे बचने का यही उपाय है कि सतर्क रहें और लोभ-लालच में पड़कर अपनी कोई जानकारी शेयर न करें.
- कोई भी बैंक किसी एक मैसेज या लिंक के सहारे आपसे लोन की रिकवरी नहीं करेगा.
- लोन की रिकवरी के नाम पर ऐसा कोई भी मैसेज आए तो सावधान रहें
- बैंक मैसेज भेजने से पहले मेल भेजता है
- बैंक का रिकवरी एजेंट आपको फोन करता है
- कभी नहीं होता कि किसी एक मैसेज की मदद से बैंक आपसे लोन की रिकवरी चाहेगा!
Loan Fraud करने के लिए कहां से होती है जानकारी की चोरी
- फोन करने वाले आपकी जानकारी आपके फोन से चुराते हैं
- बिना काम के या बिना सोचे-समझें कोई ऐप डाउनलोड करते हैं! उस ऐप को अपने फोन के मैसेज पढ़ने की permission देते हैं!
- फ्रॉड करने वाले आपका मैसेज पढ़ लेते हैं और बैंक के लोन और उसकी ईएमआई की जानकारी चुरा लेते हैं.!
- आपकी ईएमआई ड्यू है, लेकिन उसे अभी जमा करना होगा. जमा करने के लिए आपसे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा जा सकता है.
- लोन देने के नाम पर आपसे एडवांस में पैसा मांगा जाए तो सावधान हो जाएं क्योंकि कोई भी बैंक या कंपनी लोन देने से पहले प्रोसेसिंग चार्ज नहीं मांगती.
बचने का उपाय क्या है ?
- फोन पर loan का कोई भी मैसेज आए तो उस पर ध्यान न दें! बल्कि उसे नजरअंदाज करें!
- मैसेज में कोई लिंक हो तो उस पर भूलकर भी क्लिक न करें,!
- जिसने मैसेज भेजा या फोन किया, उसे ब्लॉक कर दें !
- फोन या मैसेज में कोई भी जानकारी मांगी जाए तो न दें.! बैक स्टेटमेंट या अकाउंट से जुड़ी जानकारी शेयर न करें!
- ऐसा कोई भी मैसेज या फोन आए तो पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें
- अनजान नंबर से इस तरह का फ्रॉड कॉल आए तो उसकी शिकायत करें और उसे ब्लॉक कर दें!
अगर आप डेली अपडेट्स पाना चाहते है! और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो! तो हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!
जरुरी सूचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी,! नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं !और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।